Home छत्तीसगढ़ शिशु संरक्षण माह आयोजन एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

शिशु संरक्षण माह आयोजन एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

25
0

 

 

एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके की अध्यक्षता में दंतेवाड़ा कार्यालय के सभा कक्ष में शिशु संरक्षण माह (21 जनवरी से 21 फरवरी 2025) के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शिशु संरक्षण माह के निगरानी और कार्यक्रम गुणवत्ता के लिए न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के सहयोग से बनाए गए विकल्प ऐप पर भी संभाग समन्वयक द्वारा ट्रेनिंग दिया गया ।

इस कार्यशाला में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय रामटेके, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सुभाशीष मंडल, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के संभाग समन्वयक प्रवीण साहू, और जिले के चारों खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी तथा विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे।

कार्यशाला में शिशु संरक्षण माह के दौरान होने वाली गतिविधियों, आवश्यक दिशा-निर्देशों और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। इसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाना है, ताकि जिले में शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

कार्यशाला में जिलेभर के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here