Home छत्तीसगढ़ एनएमडीसी किरंदुल सीएसआर के अंतर्गत मछली बीज वितरण

एनएमडीसी किरंदुल सीएसआर के अंतर्गत मछली बीज वितरण

39
0

 

 

एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा किरंदुल : एनएमडीसी लिमिटेड की महत्‍वपूर्ण परियोजना बीआईओएम कॉम्‍पलेक्‍स, किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के निर्देशन एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव के मार्गदर्शन में एनएमडीसी प्रबंधन नैगम सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के तहत परियोजना के परिक्षेत्रीय विकास हेतु प्रतिबद्ध है। इसी के तहत एनएमडीसी प्रबंधन ने अपने आसपास के ग्रामवासियों के जीवन स्‍तर और जीवन यापन हेतु आदिवासी किसानों की मांग पर सीएसआर के अन्‍तर्गत मछली बीज वितरण ग्राम माहराहाउरनार, समलवार, अलनार, गुमियापाल, पिरनार, हिरोली, मदाड़ी/पेरपा, कोड़ेनार, पालनार, हितावर,गोंगपाल, कलेपाल एवं चोलनार के आदिवासी किसानों को किया गया। इस दौरान परियोजना प्रबंधन की ओर से विवेक कुमार रक्षा, प्रबंधक (सीएसआर) एवं एस.आर.गावडे,प्रबंधक (सिविल)/सीएसआर के साथ विभिन्‍न ग्राम के सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित थे। परियोजना प्रबंधन द्वारा स्‍वरोजगार अवसर प्रदान करने के इस सराहनीय व प्रशंसनीय कार्यों का स्‍थानीय आदिवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here