मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा की पहल
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : भाजपा मंडल अध्यक्ष नगरी बलजीत छाबड़ा द्वारा नगर जन सेवा केन्द्र का कार्यालय खोला गया जहा प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री जगदीश रामू रोहरा व केन्द्रीय किसान मोर्चा पिकी शिवराज शाह ने कार्यालय का फीता काट का उद्घाटन किया
जहा कार्यक्रम को संचालित करते हुए प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की विचारधारा को पहचानती है और कार्यकर्ताओ के हमेशा उसके काम के अनुसार पद से नवाजती है ठीक ऐसा ही आज नगरी मंडल का दायित्व बलजीत छाबड़ा के हाथो मे सौपी है और छाबड़ा जी भी आज नगर जन सेवा केन्द्र कार्यालय का उद्घाटन है जहा आज भाजपा शासन की कार्य योजनाओ को नगर वासियो तक इस कार्यालय के माध्यम से व जिले के अंतिम व्यक्ती तक शासन की योजना पहुचे इसके लिये यह नगर सेवा कार्यालय काफी कारगार साबित होगी और शासन की योजना भी आम लोगो तक आसानी से पहुंचेगा जहा जिलाध्यक्ष प्रकास बैस।ने कहा की आज जिस तरह मंडल की जवाबदारी छाबड़ा जी को दी गई और जिस लगन से वो पार्टी के लिये काम कर कर रहे है हकीकत मे यह।नगर सेवा कार्यालय भाजपा कार्यालय से कम नही जहा भाजपा शासन की योजनाओ को आम लोगो तक पहुचाने कारगार साबित होगा वही मंडल अध्यक्ष बलजीत ने कहा की आज नगरवासियो को नगर पंचायत मे बहुत से कामो के लिये भटकना पडता है और कई जानकारी उन्हे मालूम नही होती इसलिये यहा फोटो कापी मशीन भी रखी गई है जहा नगर वासियो को फ्री मे फोटो कापी कर दी जायेगी व व आवेदन भी यहा से बनाकर दी जायेगी और नगर पंचायत मे छत्तीसगढ शासन की जो भी योजनाऐ है वो वहा से ले सकते है और यह कार्यालय नगरवासियो के लिये चौबीस घंटे खुले रहेगे जिसको जब भी जैसा भी काम हो वो यहा बेहिचक आ कर अपनी समस्या बता सकते है उनकी समस्या का भी।समाधान हर तरह से यहा से किया जायेगा जहा प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, विकास बोहरा , नागेन्द्र शुक्ला,रवि दुबे, राम गोपाल साहू , हृदय साहू , प्रेमलता नागवंशी, चेलेश्वरी साहू ,अराधना शुक्ला , बंटी जैन ,चित्राश नागवंशी ,अनिरुद्ध साहू , सुरेश साहू , राजा पवार ,मंनु यादव , लखन लाल साहू ,तुलसी राम साहू , युगल साहू ,
पत्रकारो का सम्मान
वही कार्यालय मे प्रदेश मंत्री जगदीश रामूरोहरा , प्रकास बैस , बलजीत छाबड़ा द्वारा पत्रकार जीवन नाहटा , किशन मगेन्द्र, रिजवान मेमन ,देवेन्द्र मिश्रा, राजू गोसाई , अभिनव अवस्थी , अशोक संचेती , धर्मेन्द्र यादव, शैलेन्द्र लाहोरिया, राजू पटेल, उत्तम साहू , कुलदीप साहू का सम्मान किया गया