Home छत्तीसगढ़ गन्ना किसानों का 50 करोड़ रुपये लंबित, दो माह बाद भी चीनी...

गन्ना किसानों का 50 करोड़ रुपये लंबित, दो माह बाद भी चीनी मिल ने नहीं किया भुगतान; प्रदर्शन की तैयारी

7
0

कवर्धा : कबीरधाम जिला गन्ना व गुड़ की मिठास के लिए जाना जाता रहा है। यहां के किसान गन्ने की खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं। यहां गन्ने का उत्पादन इतना है कि दो सहकारी शक्कर कारखाना के साथ लगभग 300 निजी गुड़ फैक्टरी संचालित हो रही हैं, लेकिन सहकारी शक्कर कारखाना में किसानों को गन्ना बेचने के दो माह बाद भी अपनी उपज के दाम नहीं मिले हैं।

दरअसल, जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में गन्ना खरीदी करने के बाद किसानों को रुपये नहीं मिले हैं। ऐसे में किसानों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। इसे लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन की तैयारी है। कांग्रेस नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि इस कारखाना में बीते पेराई सीजन का लाभांश राशि 20 करोड़ और इस सत्र का मूल भुगतान 30 करोड़, कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है।

उन्होंने बताया कि दूसरी ओर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना ने अब तक अपने किसानों को करीब 19 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शासन प्रशासन को एक हफ्ते के भीतर किसानों को राशि देने की मांग की है। राशि नहीं मिलने की स्थिति में किसानों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम विशेषरा में स्थापित है। यह शक्कर कारखाना राज्य के चौथे क्रम का शक्कर कारखाना है, जो कि सत्र 2016-17 में निर्माण होकर 21 जनवरी 2017 से प्रारंभ हुआ है। कारखाना की पेराई क्षमता 2500TCD है। साथ ही कारखाना में 14 मेगावाट सह-उत्पादन का पावर प्लांट स्थापित है।

इस कारखाना के कार्यक्षेत्र अतंर्गत कबीरधाम जिले का पंडरिया ब्लॉक, मुंगेली जिले के मुंगेली, लोरमी व पथरिया ब्लॉक, बिलासपुर जिले का तखतपुर ब्लॉक आता है। कारखाना में 11881 किसान शेयरधारी सदस्य है,जो कारखाना में गन्ना आपूर्ति कर लाभान्वित हो रहे है। पेराई सत्र 2021-22 में 13.12 प्रतिशत रिकव्हरी के साथ कारखाना पूरे भारत देश में प्रथम स्थान पर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here