रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन किया जा रहा हैं ।मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए से नगर के सभी वार्डों में जाकर जरूरत मंदों का निःशुल्क इलाज किया जाकर दवाईयां वितरित की जा रही है। मुख्य मंत्री सलम योजना से मिलने वाली सुविधाओं के कारण नगर निवासियों को छोटी छोटी बीमारियों के लिए अस्प्ताल नही जाना पड़ता । मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा दी गई हैं। जैसे थाइराइड टेस्ट , विटामिन बी 12 टेस्ट , यूरिक एसिड , मधुमेह जैसे विभिन्न प्रकार के जांच कर बिमारो को दवाइयां वितरित की जाती है
मुख्य नगर पालिका विद्या सागर चौधरी द्वारा समय समय पर एम एम यू का निरीक्षण किया जाता हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी चौधरी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट आम जरूरतमंद लोगो के लिए बहुत ही सहायक साबित हो रही है। और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत नगर पंचायत लखनपुर में अब तक कुल 578 शिविर लगाकर तकरीबन 31307 नागरिको का इलाज किया जा चुका हैं। जिसमे 26971 लोगों को मुफ्त दवाइयां वितरित की जा चुकी है साथ ही 5005 नागरिकों का खून जांच किया जा चुका हैं । मिलने वाली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आमो ख़ास स्थानीय लोगों ने माननीय विधायक राजेश अग्रवाल एवं नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी .विधासागर चौधरी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। यकीनन यह योजना बहुत ही सराहनीय है।