रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह जिलेवासियों को 160 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये की लागत वाले 501 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही सीएम दंतेवाड़ा जिले बड़े बचेली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विकास से संबंधित 501 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही 111 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत वाले 134 कार्यों का भूमिपूजन और 49 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित 367 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम कीअध्यक्षता करेंगे। और विधानसभा क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर श्री महेश कश्यप शामिल होंगे।