नई दिल्ली : अगर शेयर मार्केट की बात की जाए, तो भारत से लेकर पाकिस्तान तक काफी देशों की हालात इस समय पर गंभीर है। जनवरी की शुरूआत में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है। वहीं दूसरी ओर कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 में भी 1.5 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे खास बात तो ये है कि जनवरी के महीने में इंवेस्टर्स के करीब 13 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के शेयर बाजार में भी निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने को बताया जा रहा है। यही कारण है जिसकी वजह से इंवेस्टर्स ने साउथ एशिया के देशों के शेयर बाजारों से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
भारत का शेयर बाजार गिरा
पिछले 1 हफ्ते में भारत के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। आंकड़ों के अनुसार, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में पिछले हफ्ते 2.32 प्रतिशत यानी 1,844.2 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हो गया है। अगर वर्तमान महीने यानी जनवरी की ही बात करें तो इस महीने सेंसेक्स में 760.1 अंकों का नुकसान हुआ है। जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी। इस गिरावट के कारण शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक 13 लाख करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस समय सेंसेक्स 77,378.91 अंकों पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। जो पिछले हफ्ते यानी 3 जनवरी को 79,223.11 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। ये इंडेक्स पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन पर 77,378.91 अंकों पर क्लोज हुआ था।
पाकिस्तान का शेयर बाजार गिरा
कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 में भी पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली थी। आंकड़ों के अनुसार, बात की जाए तो केएसई100 में पिछले हफ्ते 3.69 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, जो भारत के भी मुकाबले में काफी ज्यादा थी। 3 जनवरी के कारोबारी सीजन में केएसई100 1,17,586.98 अंकों पर ट्रेड कर रहा था, जो 10 जनवरी को 1,13,247.29 अंकों के स्तर पर आ गया था।
डॉलर की तेजी का सीधा असर
भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में बढ़त को बताया जा रहा है। इस समय में डॉलर इंडेक्स 109.64 पर कारोबार कर रहा है। जनवरी के महीने में डॉलर इंडेक्स में 1 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया इस समय पर 86 पर कारोबार कर रहा है। जिसके कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही पाकिस्तान की करेंसी की भी खस्ता हालत देखने को मिल रही है।