सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिले के पशुपालक किसानों के लिए खुशखबरी है और आप भी अगर गौ पालन करना चाहते हैं तो यहां और इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. सरकार के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की है. जिस योजना का नाम समग्र गव्य विकास योजना 2024-25 है. इस योजना के तहत किसानों को मवेशी खरीदने के लिए आठ लाख तक की अनुदान राशि दी जा रही है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. इन्द्र शेखर प्रसाद ने बताया कि सरकार और विभाग की ओर से चलाई जा रही समग्र गव्य विकास योजना के माध्यम से पशुपालन के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करना है. दुधारू पशु जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि का पालन करने से राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी. जिसकी वजह से किसानों की इनकम भी बढ़ेगी. योजना के माध्यम से किसानों को मवेशी चिकित्सा, डेयरी फार्म के उपकरण और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को गाय पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है. साथ ही पशुपालकों को अनुदान भी दिया जा रहा है.
75 फीसदी तक मिलेगा अनुदान
अगर आप बेरोजगार हैं तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियां के किसानों को 50 प्रतिशत से लेकर 75 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पशुपालक किसानों के लिए 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगी. वहीं अन्य श्रेणियां के किसानों के लिए 50 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए राज्य का निवासी होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक की आयु 18 से 50 साल के बीच का होना चाहिए. मवेशी रखने के लिए उपयुक्त जमीन होनी चाहिए. आवेदन करते समय दस्तावेजों का होना जरूरी है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मवेशी रखने के लिए जमीन के दस्तावेज, आवेदन फार्म की दो मूल प्रति, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आवश्यक कागजात है.