Home क्रांइम भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार जांच में जुटी पुलिस

भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार जांच में जुटी पुलिस

63
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी तेंदूघाट मुहल्ले में खून से लतपथ एक महिला के लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी चौकी पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मकतुला के शव को अपने कब्जे में लेकर मौका-मुआयना करते हुए आगे की कार्यवाही करने जुटी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक मृतिका मान कुवर पति देवचंद दास उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी तेंदू घाट कुन्नी को उसका पति छोड़कर अलग रह रहा था।

करीब 5-6 माह पूर्व मृतिका मान कुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर ले गया जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे । युवक शराबी किस्म का व्यक्ति था आए दिन दोनों के बीच शराब को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था 12 जनवरी दिन रविवार की दरमियानी रात भी शराब पीने को लेकर घर से बाहर लगभग 200 मीटर दूर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद मृतिका मान कुमार पति देवचंद को उसका देवर विष्णु दास मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सिर और चेहरे में प्राण घातक हमला कर दिया जिससे अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोट लगने कारण महिला की मौत हो गई।

13 जनवरी दिन सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे मृतिका का देवर सियादास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लटपथ घर परछी में मृत हालत में पड़ी हुई है। और चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना उपरांत कुन्नी चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर मामले की तहकीकात करने जुटी है । बताया जा रहा है कातिल देवर विष्णु दास कत्ल करने के बाद मौके वारदात से फरार है। पुलिस मुजरिम की पता तलाश करने जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here