Home छत्तीसगढ़ राहगीरों को मिल रही राहत  : खरसिया ,छाल ,हाटी,धर्मजागरण और पत्थलगांव तक...

राहगीरों को मिल रही राहत  : खरसिया ,छाल ,हाटी,धर्मजागरण और पत्थलगांव तक का निर्माणधीन सड़क निर्माण कार्य पुनः तीव्र गति से प्रारंभ

27
0

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ :  छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अपनी टूटी-फूटी और बड़े-बड़े गड्ढों वाली मुख्य मार्गों के लिए सुप्रसिद्ध है। वही छाल क्षेत्र व जिले में निर्माणधीन सड़कों को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों बार चक्का जाम किया गया। वर्तमान में धर्मजागरण, हाटी , छाल और बांका रूम का निर्माण कार्य श्रीजी इंफ्रास्ट्रकर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है ।

बीते दिनों बारिश के दिनों में बारिश की वजह से काम रुक गया था और सड़के उखड़ गई थी जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था आए दिन कई प्रकार की घटनाएं दुर्घटनाएं सुनने को मिलती थी। वही छाल से हाटी तक सड़क निर्माण कार्य पुनः तीव्र गति से प्रारंभ हो चुका है। जो कि गुणवत्ता और एस्टीमेट को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर गौरव शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। जिससे राहगीरों को राहत मिल रही है । दो पहियों एवं पैदल चलने वालों को धूल के गुब्बारो का सामना करना पड़ता था अब वे काफी खुश नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here