रिपोर्टर मुन्ना पांडेय : लखनपुर सरगुजा विधायक निवास में 13 जनवरी दिन सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में बैठक आयोजित हुई नगर लखनपुर में होने वाली चुनाव के दृष्टिगत अध्यक्ष पार्षदों के दावेदारी को लेकर इस समन्वयक बैठक में विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा के नपं प्रभारी डी0 के0 पुरिया , पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल के उपस्थिति में नगर लखनपुर के वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 के वर्तमान पार्षदों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए पार्षद टिकट के दावेदारों से विस्तार से चर्चा किया गया।
जिसमें सभी 15 वार्डों में वार्ड पार्षद के दावेदारो को टिकट दिए जाने कई नाम सामने आये ।वही अध्यक्ष पद के लिए भी तीन दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किये।
निकाय चुनाव को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने वर्तमान पार्षदों से रायशुमारी करते हुए कहा सभी 15 वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा। तथा एकजूट होकर चुनाव लड़ा जाएगा मेरा यकीन है कि नगर पंचायत लखनपुर के सभी 15 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी जीत कर आयेंगे। दावा है कि नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर भी भाजपा उम्मीदवार का कब्जा होगा ।
वहीं नगर पंचायत लखनपुर के प्रभारी डी0 के0 पुरिया ने भी कहा वार्ड पार्षद टिकट के लिए समिति की सहमति के बाद पार्षद दावेदारो की टिकट तय किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशीयों को एक जुट होकर नगरीय निकाय चुनाव लडने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया । इस समन्वयक बैठक में विजय अग्रवाल बृजकिशोर पांडेय रवि अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, रामनरायण दुबे,सचिन अग्रवाल, राकेश साहू, अभिमन्यु सिंह, पवन राम अमित बारी, सचिन बारी विनोद कश्यप, बिनेश खलखो,राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,नरेश सारथी, शनि बंसल, गीता राजवाड़े, आशा जायसवाल, सरिता जायसवाल, संपत राम , विकाश राजवाड़े, तबरेज आलम , आयुष दिहुलिया, सहदुल खान सहित दावेदार उपस्थित थे।