Home व्यापार खेती से पहले अपनाएं ये खास टिप्स, बैंगन और गोभी का होगा...

खेती से पहले अपनाएं ये खास टिप्स, बैंगन और गोभी का होगा बंपर उत्पादन ,जानें विशेषज्ञ की राय

7
0

हजारीबाग :  सब्जियों की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होता है. अगर बाजार में आवक बढ़ जाए, तो किसानों कम नुकसान का सामना भी करना पड़ता है. नए साल पहला महीना हजारीबाग जिले किसानों के नुकसान देने वाला महीना साबित हुआ, जहां बाजार में सब्जियों की कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में किसान अपनी अगली फसल में अच्छी कमाई के लिए बेहतर उत्पादन चाह रहे हैं. जनवरी के महीने में भी कई किसान अपने खेतों में गोभी और बैंगन की फसल लगाते है, जिसकी तुड़ाई किसान मार्च के महीने में करते है.

ऐसी संभावना है कि मार्च के महीने में बाजार में सब्जियों के दाम स्थिर हो जाएगा. साथ ही सब्जियों के मूल्य में वृद्धि होने की भी संभावना है, लेकिन जैसे-जैसे सर्दियों के मौसम जाता है. वैसे-वैसे बैंगन और गोभी का उत्पादन भी कम हो जाता है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक के सलाह लेकर बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है.

बेहतर उत्पादन के लिए क्या करें?
इस विषय पर हजारीबाग के तरबा खरवा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद कुमार बताया कि जनवरी के अंत फसल लगाकर किसान मार्च में अच्छा उत्पादन ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए कई बातों का ध्यान किसानों को रखना होगा. खेती लगाने से पहले किसान अपनी मिट्टी के पोषक तत्व की जांच अवश्य करवा लें, ताकि वह जान सके कि किस खाद का कितना प्रयोग करना है. साथ ही अपने खेत में पर्याप्त मात्रा में गोबर खाद का छिड़काव करें

उन्होंने आगे बताया कि किसान ऐसे बीज का चयन करें, जो इन महीनों में बिहार फसल देने में कारगर हो. साथ ही नर्सरी से ऐसे बीज ले, जिसका उपकरण हुआ हो. इससे रोग लगने का खतरा नहीं होता है. पौधे को कतारबद्ध तरीके से लगाए, ताकि ग्रोथ लेने और पौधों को बड़ा होने का पर्याप्त जगह मिल पाएं. समय समय खरपतवार हटाएं. फसलों में नमी बनाए रखें इससे फसलों में रोग कम पनपेगा साथ ही अच्छा उत्पादन मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here