दिसंबर के महीने में भले ही खुदरा महंगाई में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन थोक महंगाई में इजाफा देखने को मिला है. थोक बाजारों में जहां आलू, प्याज, मांस-मछली आदि की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से 2023 दिसंबर और नवंबर 2024 के मुकाबले में थोक महंगाई में इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर थोक महंगाई को लेकर सरकार की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए गए हैं.
थोक महंगाई में इजाफा
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी के कारण होलसेल प्राइस बेस्ड महंगाई दिसंबर 2024 में बढ़कर 2.37 फीसदी हो गई. हालांकि, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है. डब्ल्यूपीआई बेस्ड महंगाई नवंबर 2024 में 1.89 फीसदी थी. दिसंबर 2023 में यह 0.86 फीसदी रही थी. आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दिसंबर 2024 में घटकर 8.47 फीसदी रह गई, जबकि नवंबर में यह 8.63 प्रतिशत थी. सब्जियों की महंगाई मुद्रास्फीति नवंबर में 28.57 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर में 28.65 फीसदी देखने को मिली.
खुदरा महंगाई में भी गिरावट
खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई है. नवंबर में यह 5.48 प्रतिशत थी. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में 5.48 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 5.69 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी सीपीआई आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 8.39 प्रतिशत रह गई. नवंबर में यह 9.04 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 9.53 प्रतिशत थी.