14 जनवरी 2025:- Shraddha Kapoor के लिए साल 2024 बेहतरीन रहा. उनकी फिल्म Stree 2 की मदद से ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ वक्त के लिए राज कर पाया. क्योंकि उनकी फिल्म को हटा दिया जाए, तो किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. खैर, यह रही पुरानी बात. इस वक्त वो जिस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, उसका नाम है- NAGIN. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म कब फ्लोर पर आएगी, इसकी जानकारी भी मिल गई है.
हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट फैन्स को दिखा दी है. यह एक बड़ा अपडेट है. फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है, यानी पिक्चर का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
नागिन बनकर असली खेल खेलेंगी श्रद्धा कपूर?
निखिल द्विवेदी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. उन्होंने तस्वीर पर लिखा- नागिन एंड फाइनली. स्क्रिप्ट के पहले पेज पर लिखा है- एपिक टेल ऑफ लव एंड सैक्रिफाइस. इस स्क्रिप्ट के ऊपर फूल रखे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ प्रोड्यूसर ने हिंट दिया है कि जल्द ही पिक्चर की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने कोई डेट नहीं बताई है. बीते साल इस प्रोजेक्ट को लेकर निखिल द्विवेदी ने बताया था कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही 2025 में फिल्म का काम शुरू भी कर दिया जाएगा, जो कि अब होने भी वाला है.वहीं दूसरी ओर साल 2020 में श्रद्धा कपूर ने भी एक ट्वीट शेयर किया था. वो लिखती हैं कि- यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं स्क्रीन में नागिन का रोल प्ले करूंगी. मैं श्रीदेवी मैम की ‘नागिन’ और ‘निगाहें’ को देखकर बड़ी हुईं हूं. दरअसल एक्ट्रेस हमेशा से ही ऐसा किरदार निभाना चाहती थीं, जो इंडियन ट्रेडिशन से जुड़ा हुआ हो. वहीं निखिल ने भी खुलासा किया था कि इस रोल के लिए उनकी हमेशा से पहली पसंद श्रद्धा कपूर ही थीं. उन्होंने कभी किसी दूसरे नाम पर विचार नहीं किया था.
‘स्त्री 2’ ने कितने करोड़ रुपये छापे?
श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को जनता ने काफी प्यार दिया है. फिल्म ने दुनियाभर से 884.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब उनकी स्त्री 3 को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है. वहीं स्त्री बनकर वो दूसरी फिल्मों में भी कैमियो करती दिखेंगी.