मुंबई. विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से रातों रात पॉपुलर हुईं अदा शर्मा महाकुंभ मेला 2025 में एक लाइव परफॉर्मेंस देंगी. इसके लिए वह तैयारी भी कर रही हैं. वह इस भव्य आध्यात्मिक समागम में शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ करेंगी. महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा. इस साल, इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें से एक अदा शर्मा भी हैं. अदा खुद को भगवान शिवा का भक्त मानती हैं.अदा शर्मा का महाकुंभ में भक्तों की भीड़ के बीच पहला परफॉर्मेंस होगा. इससे पहले, उन्होंने शिव तांडव स्तोत्रम का शानदार ढंग से पाठ करके अपने फैंस को हैरान कर दिया था. इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था. अदा एक धार्मिक एक्ट्रेस हैं, उन्हें अक्सर पूजा-पाठ करते और भजन गाते हुए देखा जाता है.
अदा शर्मा पहली बार महाकुंभ मेले में जा रही हैं, इसलिए उनके लिए यह और भी खास होने वाला है. लॉकडाउन के बाद, अदा शर्मा ने शिव तांडव स्तोत्रम गाते हुए खुद के वीडियो शेयर किए हैं. फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद और शेयर भी किया था. उन्होंने 2024 में एक कार्यक्रम में पूरे स्तोत्रम का लाइव परफॉर्म किया था. उनकी सिंगिंग ने फैंस और भी एक्साइटेड कर दिया था. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस परफॉर्मेंस की एक क्लिप भी पोस्ट की थी, जिसमें वह भगवान शिव के पॉपुलर नटराज रूप जैसी मुद्रा में एक पैर पर बैलेंस बनाती हुई दिखाई दे रही हैं, जो उनकी भक्ति को दर्शाता है. अदा शर्मा एक प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने 2008 में हिट हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की.
अदा शर्मा ने ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी में लीड रोल निभाया
अदा शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है. वह विद्युत जामवाल के साथ ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी में लीड रोल निभा चुकी है. उन्होंने विवादित लेकिन सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘द केरल स्टोरी’ में अपनी ऐसी अदाकारी दिखाई की हर कोई उनका दीवाना हो गया.