Home छत्तीसगढ़ ठेनही मे 7 दिवस शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ...

ठेनही मे 7 दिवस शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

114
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी जिले के अंतिम छोर ग्राम ठेनही मे 7दिवस शहिद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमे 65 टीमों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया है,जिसका शुभारंभ सभी आतिथियों के आगमन पर संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान‌ संघर्ष समिति जोन‌ बेलरबाहरा अध्यक्षता सिरधन‌ सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही विशिष्ट अतिथि डी के‌ यादव प्रदेश अध्यक्ष मेट संघ छत्तीसगढ़ संतोष नेताम जी कोषाध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा रामस्वरुप मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत छोटे गोबरा अतिथ्य रहे.

अतिथियों ने अपने उदबोधन मे सभी प्रतिभागियो को छेरछेरा कि बधाई देते हुये काहा कि हर खिलाडी खेल भावनाओं के साथ परिचय देकर अपना नाम रोशन करे,विजयी टीम को अग्रिम बधाई दिये, उपस्थित अतिथि मंचासिन रुपेश नाग चनाप ग्राम पटेल ठेनही,छतर सिंह यादव अध्यक्ष बाल मण्डली ठेनही मोहन यादव संतोष मरई जितेन्द्र बोरझा छबि लाल सोम दिनेश मरकाम मनोज राकेश कश्यप गज्जू नाग परमेश्वर यादव किसन मरकाम एवं समस्त जय मुचकुद ऋषि युवा समिति एवं समस्त ग्राम वासी ठेनही उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता कि जानकारी युवा समिति के अध्यक्ष शीतल भंडारी ठेंनही ने दी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here