Home छत्तीसगढ़ मकर संक्रांति के अवसर पर नवज्योति विद्या मंदिर में मां दंतेश्वरी की...

मकर संक्रांति के अवसर पर नवज्योति विद्या मंदिर में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने चावल, दाल,तिल का किया दान

63
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : नव ज्योति विद्या मंदिर सांकरा में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा चावल दाल तिल का दान किया गया। संचालक मुकेश राव नन्नावरे ने बताया कि मकर संक्रांति हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है जो सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने के दौरान मनाया जाता है। इस दिन सूर्य देव, चंद्र देव और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है।इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है। इसलिए इसे उत्तरायण संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।

मकर संक्रांति और उत्तरायण के दिन स्नान-दान करना और पतंग उड़ाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक है। इस दिन से खरमास खत्म हो जाता है। जिससे शुभ व मांगलिक कार्यों की फिर से शुरुआत हो जाती है।मकर संक्रांति को नई ऊर्जा, नई फसल, और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, इस दिन खिचड़ी बनाने और दान करने की परंपरा भी विशेष महत्व रखती है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवन कुमार निर्मलकर,सहायक शिक्षक श्रीमती ललिता साहू ,श्रीमती पार्वती साहू,श्रीमती दिनेश्वरी पटेल, कु.रीना साहू,कु. खिलेश्वरी साहू,श्रीमती दामिनी साहू,कु.एकता साहू,कु.भगवती चतुर, कु.सानू नाग,कु.शशिकला पटेल , कु.सरिता कश्यप, कु. दीपिका ध्रुव श्रीमती खेमेश्वरी श्रीमती गोदावरी एवं दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी यतिन पटेल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here