Home आस्था मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने किया अमृत स्नान,...

मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने किया अमृत स्नान, बंद किए गए प्रयागराज जंक्शन के गेट

29
0
महाकुंभनगर : तीर्थराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के महास्नान को उमड़ा देश-दुनिया का जन ज्वार -जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना व पौराणिक सरस्वती के पावन संगम में महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए
देश-दुनिया का जन समुद्र उमड़ पड़ा है।
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार को महाकुंभ का महास्नान (Amrit Snan) शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। महानिर्वाणी अखाड़े के अमृत साधु-संत स्नान के लिए जा रहे हैं। सुबह 12 बजे तक एक करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।नियमों का अनुशरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों को अमृत स्नान में स्नान क्रम भी जारी है। वहीं नागा साधुओं ने अमृत स्नान के दौरान युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग नागा साधु के युद्ध कला प्रदर्शन को देख रहे हैं।

8वें अखाड़े का चल रहा स्नान
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला पर कहा, “13 में से 8वें अखाड़े का अभी स्नान चल रहा है। पुलिसबल तैनात है जिससे साधु-संतों के स्नान में कोई बाधा न आए। 12 बजे तक 1 करोड़ 60 लाख लोगों द्वारा स्नान किया जाना संभावित है।

स्नान के बाद से अन्य धार्मिक स्थलों पर लोग जाने की संभावना है, उसकी तैयारी भी कर ली गई हैं। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पुलिस प्रतिक्रिया वाहन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद थे। थर्मल इमेज के जरिए हम रात के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रहे। मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में कई जगहों पर श्रद्धालु शांतिपूर्वक पवित्र स्नान कर रहे हैं। हमारे लिए ये चुनौती नहीं अवसर है, 3 हजार से अधिक ट्रेन रेलवे विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं।’

वहीं लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के कारण प्रयागराज जंक्शन फुल हो गया है। लीडर रोड से लेकर हीवेट रोड तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई है। सिविल लाइंस बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ भरी हुई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज जंक्शन की तरफ मोड़ दिया है। डायवर्जन के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कंट्रोल न होने पर प्रयागराज जंक्शन के गेट बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालु बंद गेट खोलने को लेकर हंगामा कर रहे है।

महानिर्वाणी अखाड़ा ने सबसे पहले किया अमृत स्नान
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने सबसे पहले अमृत स्नान किया। जिसके साथ श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अमृत स्नान किया। दूसरे स्थान पर श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा एवं श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here