रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति पर्व पूरे आस्था के साथ 14 जनवरी दिन मंगलवार को मनाया गया। मकर संक्रांति हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है। मान्यता है कि भगवान सूर्य जब दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं अर्थात कर्क राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब यह पर्व मनाई जाती है। मकर संक्रांति मनाये जाने की प्रथा युग युगान्तर से रही है। उल्लेख मिलता है महाभारत काल में पितामह भीष्म ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण त्यागे थे। और भी अनेक धार्मिक कथाएं मकरसंक्रांति से जुड़ी हुई है।
मकर संक्रांति नये उर्जा का प्रतीक माना जाता है।
यह स्नान दान का पर्व है । इस अवसर पर गंगा स्नान दान जप हवन पूजन करने के साथ तील गुड़ तथा खिचड़ी खाना शुभकारी पुण्य दायी माना गया है। बहरहाल
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने नदी तालाब जलसरोवरो में सुबह सबेरे स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किये। साथ ही देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन कर माथा टेका। इस दिन प्रयागराज गंगा सागर में स्नान करने का विशेष महत्व है जिसे शास्त्रों में महास्नान कहा गया है।कुछ आस्थावान भक्त वाराणसी इलाहाबाद जैसे तीर्थ क्षेत्र में भी जाकर स्नान दान किये।
नर सेवा ही नारायण सेवा है
मकर संक्रांति पर विधायक राजेश अग्रवाल के निज निवास लखनपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति जरूरतमंदो को भोजन तथा गरम कपड़े बांटे गये। इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्य इस पुनीत कार्य में सहभागी रहे।
भोजन कपड़ा बांटने के क्रम में नगर लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय दुर्गा राइस मिल के मालिक अनील अग्रवाल, हरविद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं पूरे परिवार ने जरूरतमंदो को ससम्मान भोजन कराया तथा साल, स्वेटर कम्बल गरम कपड़े बांटे। दानशीलता के लिए जय दुर्गा परिवार क्षेत्र में काफी चर्चित रहे हैं। भोजन कपड़ा वितरण धार्मिक समारोह में महावीर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सन्नी बंसल सत्यनारायण तिवारी, पप्पू राय कृष्णा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजा पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे। आयोजित भंडारे में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये बेहिसाब लोगों ने भोजन किये। गौरतलब है कि माननीय विधायक राजेश अग्रवाल तथा जय दुर्गा परिवार द्वारा सालों से मकर संक्रांति के मौके तथा दूसरे धार्मिक आयोजनो पर जरूरतमंद को भोजन कराया जाता है। मकर संक्रांति पर दोनों स्थानों में लोगों की अपार भीड़ लगी रही। भंडारे में उमड़े जनसैलाब पर काबू पाने पुलिस बल तैनात रही।