रायपुर : राजधानी के ग्रैंड विजन कार्यालय में रविवार सुबह से देर शाम तक GST की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। टीम ने कर चोरी और केबल नेटवर्क में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए छापा मारा। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई लंबे समय से संदेह के घेरे में रहे कारोबारी गुरचरण सिंह होरा के खिलाफ की गई है।
सुबह 10 बजे GST टीम ने ग्रैंड विजन के कार्यालय पर दबिश दी। इस दौरान कार्यालय के हर दस्तावेज़ को बारीकी से खंगाला गया। बताया जा रहा है कि टीम को कर चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज़ों की तलाश थी।
गुरचरण सिंह होरा पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिनमें जमीन से जुड़े विवाद, सरकारी जमीन पर कब्जा, और केबल नेटवर्क में छेड़छाड़ शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, GST टीम को लंबे समय से गुरचरण सिंह होरा की गतिविधियों पर शक था।
फिलहाल GST टीम ने दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिए हैं। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। गुरचरण सिंह होरा की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।