रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत-लखनपुर में कुल 38 समूहों का गठन किया गया है स्वयं सहायता समूह में जुड़कर महिलाएं बचत एवं आपसी लेन-देन के जरिए से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।
योजनान्तर्गत आपसी लेन-देन के वृद्धि हेतु महिलाओं को 10,000/- आवर्ती निधि प्रदान किया जाता है। नगर पंचायत-लखनपुर में गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न आर्थिक आय की गतिविधि कर रहे है तथा समूह से जुड़े महिलाओ का बेसिक तौर पर सामाजिक आर्थिक विकास हो रहा है। योजना अंतर्गत गठित शीतला स्वयं सहायता समूह के द्वारा नगर पंचायत-लखनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन प्रदाय किये जाने का कार्य किया जा रहा है ताकि गरम भोजन सेवन से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहे।
इस कार्य में समूह सदस्य अपना पूर्ण योगदान दे रहे है। इस कार्य से समूह को प्रतिमाह लगभग 15000/- से 20,000/- रूपये की मुनाफा हो रही है,जिससे समूह से जुड़े महिलाओं का जीविकोपार्जन सही तरीके से हो रहा है।