रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर 13 जनवरी दिन सोमवार के दरमियानी रात दान पेटी का ताला तोड तकरीबन 8 से10 हजार नगद राशि ले उड़े। मंदिर के पंडित पुजारी सुरेश शुक्ला पिता नीलकंठ शुक्ला उम्र 53 वर्ष साकिन ग्राम पुहपुटरा ने थाना लखनपुर उपस्थित आकर प्राथमिकी दर्ज कराया है ।पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल यह हनुमान मंदिर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से लगा हुआ है।बताया जा रहा है चोर मंदिर का खिड़की तोड़ कर अन्दर घूंसे और चोरी कारनामे को अंजाम देकर फरार हो गये।