Home क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस टीम का तगड़ा फैसला, अचानक उठाया...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस टीम का तगड़ा फैसला, अचानक उठाया ये बड़ा कदम

10
0

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब कम समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में  कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एक वनडे मैच खेलना था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल में एक वनडे मैच और जोड़ा गया है।

12 फरवरी को होगा पहला वनडे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मैच खेलना था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए दोनों टीमों के बीच एक एस्ट्रा वनडे मैच और होगा, जिससे उन्हें तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा और वह सही टीम संयोजन बना सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दोनों वनडे मुकाबले 12 और 14 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पैट कमिंस का खेलना है मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा। अगर दूसरा टेस्ट पांचवें दिन तक चलता है, तो पहला वनडे दूसरा टेस्ट खत्म होने के ठीक दो दिन बाद ही शुरू हो जाएगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के कितने प्लेयर वनडे सीरीज में हिस्सा ले पाते हैं। हालांकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की स्क्वाड में जगह मिली हुई है। लेकिन कमिंस का वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि उनके टखने में चोट है।

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड से होगा पहला मुकाबला 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी से खेलना है। इसके बाद दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 फरवरी  को और तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को अफगानिस्तानी टीम से खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here