Home छत्तीसगढ़ भाजपा छाल मंडल अध्यक्ष डोल नारायण पटेल के आतिथ्य में हाथी व्यवहार...

भाजपा छाल मंडल अध्यक्ष डोल नारायण पटेल के आतिथ्य में हाथी व्यवहार एवं जन सुरक्षा संबंधित जन जागरूकता का दिया गया प्रशिक्षण

19
0

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़  : दिनांक 15/1/2025 को वन मंडल अधिकारी धर्मजयगढ़ के निर्देशनुसार छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत छाल सर्किल के बोजिया परिसर में हाथी व्यवहार एवं जन सुरक्षा संबंधित एवं जन जागरूकता कार्यक्रम रायपुर से आई वन्य प्राणी विशेषज्ञ द्वारा एक दिवसी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। जिससे मुख्य अतिथि छाल नवपदस्त मंडल अध्यक्ष डोल नारायण पटेल , पूर्व बीडीसी श्रीमती रोहिणी चंद्रा , रमेश अग्रवाल , एवं विशेष अतिथि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सरपंच थे । सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया । फिर अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वन और वन्य जीवो की सुरक्षा को लेकर अपना-अपना विचार रखा गया।

छाल वन परिक्षेत्र प्रभारी रेंजर चंद्र विजय सिदार द्वारा भी अपना विचार रखा गया। और यह भी बताया गया उनके रेंज अंतर्गत 9 ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है, तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नीतू गुप्ता द्वारा जन जागरूकता की ट्रेनिंग आरंभ की गई ,जैसा कि छाल वन परिक्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है इस क्षेत्र के जंगलों में सैकड़ो हाथी विचरण करते हैं। और ग्रामीणों में जागरूकता ना होने की वजह से आए दिन हाथी और मानव में द्वंद चलता रहता है । जिससे बड़ी जनधन की हानि होती है। इसलिए शासन के निर्देश अनुसार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रशिक्षको के द्वारा शिविर आयोजन कर आसपास के ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को हाथियों के व्यवहार, स्वभाव की विस्तृत जानकारी दी जा रही है । वन्य जीवो एवं वन संपदा और पेड़ों की कटाई और महुआ बनने के लिए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जो जंगलों में आग लगाई जाती है उसे रोकने की अपील की और उससे होने वाले हानि के बारे में बताया, और बताया घनघोर जंगल हाथियों के रहबास का स्थान होता है उसकी सुरक्षा और संपन्नता है हमारी भी जिम्मेदारी है । और अगर हाथी खेत या बस्ती में आ जाए तो किस प्रकार अपनी सुरक्षा करना चाहिए इसकी जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में मंच संचालन डिप्टी रेंजर सुखदेव राठिया द्वारा किया गया।

और मुख्य रूप से उपस्थित रहे बोजिया, लोटान ,चितापाली, एडुकला, बैहरामुडा, देवरमाल, कटाईपाली, पुषलदा, गडाईन बहरी,नवापारा, आदि ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधि , ग्रामीण एवं वन विभाग के डिप्टी रेंजर,बीट गार्ड एवं हाथी मित्र दल छाल,हाथी ट्रैक्टर भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here