- रक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगायी गई थी IED
- अरनपुर थाना बल और सीआरपीएफ 111वी वाहिनी जी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही
एस एच अजहर दन्तेवाड़ा : दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है और लगातार सक्रिय माओवादियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में दिनांक 15.01.2025 को थाना अरनपुर के ग्राम पोटाली नीलावाया क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की आसूचना मिलने पर श्री पवित्र चक्रवर्ती 2IC, CRPF 111BN के हमराह में थाना अरनपुर और सीआरपीएफ 111 वी वाहिनी के जी कंपनी की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में रवाना हुए थे की सर्चिंग के दौरान
, ROP ड्यूटी करते समय ग्राम पोटाली एर्रा पारा और निलवाया चौक के तिराहे में रोड़ से लगभग 200 मीटर की दूरी पर 05 KG का प्रेशर बम मिला,टीम द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिफ्यूज किया गया।