Home क्रिकेट पैसा, IPL या देश…ऋषभ पंत ने बताई किसकी ज्यादा है अहमियत..

पैसा, IPL या देश…ऋषभ पंत ने बताई किसकी ज्यादा है अहमियत..

11
0

ऋषभ पंत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा में ऐतिहासिक पारी से भारत को जीत दिलाई थी. इस बार भी उनसे कुछ ऐसी ही मैच विनिंग पारियों की उम्मीदें थी. लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे. कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा था. वहीं उनके आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठाए गए थे. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद पहली बार वो फैंस के सामने आए हैं और उनके कई कठिन सवालों का जवाब दिया है. इस दौरान पंत ने बताया कि पैसा, IPL या देश में से किसके लिए खेलने की अहमियत देते हैं.

पैसा, IPL या देश, क्या जरूरी:- दरअसल, ऋषभ पंत ने शुक्रवार 16 जनवरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर इंटरैक्ट किया. उन्होंने सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था, जिसमें उनसे कोई भी सवाल किया जा सकता था. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि ‘आप देश के लिए, आईपीएल या पैसे, किसके लिए खेलने को ज्यादा अहमियत देते हैं?’. फैन ने ये भी कह दिया कि अगर कोई भी विकल्प चुनने के बाद सफाई देने की जरूरत नहीं हुई है. पंत ने इस सवाल का अनूठा जवाब दिया. उन्होंने इसमें से किसी भी ऑप्शन को नहीं चुना और कहा कि ‘बस अच्छी क्रिकेट खेलना और टीमों को मैच जिताना’.

पंत ने इन सवालों के भी दिए जवाब:- पंत से इस दौरान एक तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उनके कंधे पर एक हाथ को लेकर राज बना हुआ था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके कंधे पर मयंक अग्रवाल का हाथ था. हालांकि, वो पहले भी इसके बारे बता चुके थे. वहीं रोहित के बारे में ऐसी बात बताने की मांग हुई, जिसके बारे में कोई नहीं जानता हो. इस पर पंत ने जवाब दिया कि उनसे पूछकर ही बताएंगे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह को ‘GOAT’ की उपाधि दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here