रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसगा चारपारा एवं ग्राम पंचायत पुहपुटरा में बनने वाले महतारी सदन भवन एवं शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने 16 जनवरी दिन गुरुवार को भूमि पूजन किया।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अनुशंसा पर दोनों पंचायतों के लिए 30-30लाख रुपये लागत से महतारी सदन भवन बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वही ग्रामपुहपुटरा में 5 लाख रुपये लागत से शेड निर्माण कार्य की भी स्वीकृति मिली है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक अग्रवाल ने महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किये ।