Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं छोटे व्यवसायी

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो रहे हैं छोटे व्यवसायी

10
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय सरगुजा लखनपुर  : भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना) का लाभ नगर पंचायत, लखनपुर के पथ विक्रेताओं जैसे – ठेला गुमटी, सब्जी विक्रेता एवं अन्य छोटे व्यवसायियो को मिल रहा है। शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड-19 के दौरान लॉकडाऊन में हुए नुकसान एवं व्यवसाय को पुनः स्थापित करने के मकसद से प्रारम्भ की गयी है,। यह योजना रेहणी पटरी वाले छोटे मझौले व्यवसायी जैसे- चाट-फुल्की, सब्जी एवं फल दुकान, नाई, पंचर बनाने वाले व्यवसायियो के लिए वरदान साबित हो रहा है। योजना के तहत एैसे शहरी पथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से क्रमशः 10,000/- रूपये, 20,000/- रूपये एवं 50,000/- रूपये कम ब्याज दर पर ऋण राशि प्रदान की जाती है, नगर पंचायत, लखनपुर में कुल 202 शहरी पथ विक्रेताओं के आवेदन विभिन्न बैंको को प्रेषित किये गये है। जिसके विरूद्व बैंको के द्वारा 77 आवेदनो पर कार्यवाही करते हुए ऋण स्वीकृत कर वितरीत की गयी है। शेष आवेदनो पर बैंको द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं के द्वारा डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने पर प्रति माह 100/- रूपये का कैश बेक भी प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक से ऋण के रूप में तीन चरणो में प्रदान किया जाता है। छोटे धंधा करने वालों के लिए यह योजना वरदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here