Home मनोरंजन सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का नाम शाहिद, पहले से दर्ज...

सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर का नाम शाहिद, पहले से दर्ज हैं 5 केस..

16
0

Mumbai:- सैफ अली खान पर हुए हमले में लगातार एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं. पुलिस ने सैफ अली खान के केस में एक संदिग्ध को पकड़ लिया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ है. 16 जनवरी को सैफ पर घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. मामाले में नई जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस अभी जिस शख्स से पूछताछ कर रही है उसका नाम शाहिद है. पुलिस ने उसे फॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया गया है.

हिरासत में लिए गए शाहिद पर पहले से ही 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं. हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया है, इस पर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है. खबरों की माने तो शाहिद ने शाहरुख खान के घर की भी रेकी की थी. पकड़े गए शाहिद का चेहरा कैमरे में कैद हुए हमलावर से मेल खाता है. लेकिन अभी तक की पूछताछ में शाहिद का सैफ के केस से कोई लिंक सामने नहीं आया है.

सैफ अली खान को एक हफ्ते का बेड रेस्ट

वहीं डॉक्टर ने मेडिकल बुलेटिन के दौरान बताया है कि सैफ अब बेहतर हैं. उनका ये भी कहना है कि चाकू अगर 2 मीमी और अंदर चला जाता तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था. सर्जरी के बाद अब सैफ को ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि सैफ को एक हफ्ते का बेड रेस्ट दिया गया है और उनसे मिलने के लिए लोगों को मना किया गया है. यानी अभी सैफ अपने करीबियों से नहीं मिल पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here