Home देश बंगाल में नाबालिग से रेप-हत्या के मामले में 54 दिनों में फैसला,...

बंगाल में नाबालिग से रेप-हत्या के मामले में 54 दिनों में फैसला, कोर्ट से सुनाई मौत की सजा..

7
0

कोलकाता:- कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा. उससे एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की हुगली की कोर्ट ने नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में मौत की सजा देने का फैसला सुनाया है. अदालत ने दोषी अशोक सिंह को मृत्युदंड का आदेश दिया. हुगली जिले के चुंचुरा पोक्सो अदालत ने 54 दिन बाद सजा का ऐलान किया.

शुक्रवार को जब अशोक सिंह को अदालत में पेश किया जा रहा था तो नाबालिग के माता-पिता, रिश्तेदार और ग्रामीण बाहर एकत्र हो गए. उन्होंने अशोक के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए नारे लगाए. न्यायालय के बाहर वकील ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से लगातार विनती करते रहे. बता दें कि 24 नवम्बर को जिस समय पूरे राज्य में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर आंदोलन चल रहा था. हुगली जिले में एक और क्रूर घटना घटी थी.

आरोपी ने नाबालिग से रेप कर की थी हत्या

आरोपी अशोक सिंह ने पांच साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर घर से ले गया. बच्ची पड़ोसी के ‘चाचा’ अशोक को अच्छी तरह जानती थी. तो वह उसके बुलावे पर चली गई. अशोक सिंह ने उसके साथ दरिंदगी की. अशोक सिंह ने न केवल बच्चे का यौन शोषण किया, बल्कि सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या भी कर दी. बच्ची के पिता ने अपनी बेटी को घर पर नहीं देखा. उसने खोज शुरू कर दी. वे अपने पड़ोसी अशोक के घर में इसे पाकर हैरान रह गए. बच्चे का रक्तरंजित शव बिस्तर पर मच्छरदानी से ढका हुआ पड़ा था. इस पूरी घटना से बंगाल में स्थिति और गरमा गई. पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर लिया.

9 दिसंबर को पुलिस ने दाखिल किया था आरोपपत्र

9 दिसंबर को पुलिस ने गुराप में एक बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया. आरोप तय करने के साथ 11 दिसंबर को मुकदमा शुरू हुआ. 54 दिन बाद सजा सुनाई गई. आज उस बच्ची का जन्मदिन है. बच्ची को उसके जन्मदिन पर न्याय मिला. बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर मामले में शनिवार को फैसला सुनाया जाना है. इससे एक दिन पहले गुराप कोर्ट की ओर से नाबालिग की रेप और हत्या के मामले में मौत की सजा काफी अहम है, क्योंकि आरजी कर मामले में पीड़िता के परिवार आरोपी को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं. मौत की सजा की मांग को लेकर बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने लगातार आंदोलन भी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here