Home देश-विदेश रिलायंस इंडस्ट्रीज पश्चिम बंगाल में करेगी अतिरिक्त 20,000 करोड़ का निवेश, मुकेश...

रिलायंस इंडस्ट्रीज पश्चिम बंगाल में करेगी अतिरिक्त 20,000 करोड़ का निवेश, मुकेश अंबानी ने 7वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में किया ऐलान

5
0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी पश्चिम बंगाल में अगले 3 साल में 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. यह निवेश रिटेल, टेलिकॉम और जैव ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा. मुकेश अंबानी ने यह ऐलान कोलकाता में चल रहे 7वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में किया. उन्होंने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगले तीन साल में पश्चिम बंगाल में 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की योजना है. रिलायंस बंगाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. ’’

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब तक बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस की टेलिकॉम यूनिट, जियो 5G को राज्य के हर कोने तक ले जाया जा रहा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है. बंगाल के ज्यादातर हिस्सों को इसके दायरे में शामिल कर लिया गया है. जियो का नेटवर्क राज्य में 98.8 प्रतिशत और कोलकाता टेलिकॉम सर्किल में 100 प्रतिशत आबादी को कवर करता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज बंगाल में जारी रखेगी निवेश
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में पश्चिम बंगाल ने लगातार कई उपलब्धि हासिल की हैं. राज्य में विकास की गति बढ़ी है और कारोबार व निवेश के अवसर बढ़े हैं. बंगाल आज बुलंदियों पर खड़ा है इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य में बंगाल के सफलता के नए शिखर छुएगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि रिलायंस बंगाल के विकास को गति देने में कोई कसर न छोड़ेगा.

टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस का विस्तार
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जियो का मजबूत नेटवर्क पश्चिमी बंगाल में रोजगार के साथ बड़े पैमाने पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देगा.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल अगले 2 साल में पश्चिम बंगाल में करीब 200 नये स्टोर खोलने की योजना बना रही है. अभी रिलायंस रिटेल पश्चिम बंगाल में करीब 1,000 स्टोर बंगाल हैं जो विस्तार के बाद बढ़कर 1,200 हो जाएंगे. मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘हमारे रिटेल कारोबार से बंगाल के सैंकड़ों छोटे एवं मझोले उद्यम और करीब 5.5 लाख किराना दुकानदार जुड़े हैं. नई दुकानें खुलने से उनको फायदा होगा.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here