दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शाम 6 बजे के करीब काम के दौरान कैटरिंग दुकान में अचानक आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार, आग सिलेंडर के फटने के कारण लगी। पहले एक सिलेंडर फटा उसके बाद कैटरिंग में रखे बाकी सिलेंडरों में धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए। आसपास के दुकानों में अचानक भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक-एक करके 6 सिलेंडरों में धमाका हुए।
नहीं हुई कोई जनहानि
सिलेंडर में ब्लास्ट से लगी आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दरसअल, मामला भिलाई-2 के जेपी नगर चौक में एक महादेव कैटर्स नाम की दुकान है। यहां शाम 6 बजे दुकान में रखे गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। हालांकि स्टोर में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
सिलेंडर धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। कैटरिंग दुकान के मालिक गौरव केसरवानी ने बताया बताया कि दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण जो सामान जलकर खाक हो गया उसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सिंलेडर में आग कैसे लगी
मामेल की जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारियों का कहना है कि कैटरिंग दुकान में सिलेंडर में ब्लास्ट किसे हुआ अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही हादसे का पता लग सकेगा। सिंलेडर में धमाका होते ही कैटरिंग दुकान में काम कर रहे लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे जिस कारण से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।
दो घंटे की मेहनत से बुझी आग
बताया जा रहा है कि कैटरिंग के अंदर 10 भरे हुए सिलेंडर रखे थे। जिसमें से 6 सिलेंडरों पर धमाका हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए करीब एक से दो घंटे की मेहनत करनी पड़ी।