Home छत्तीसगढ़ आरोपी ने किया वकील पर जानलेवा हमला, कोर्ट परिसर मं बदला लेने...

आरोपी ने किया वकील पर जानलेवा हमला, कोर्ट परिसर मं बदला लेने पहुंच गए अधिवक्ता, पुलिस को सामने जो हुआ वो शॉकिंग

16
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। कोर्ट परिसर में एक आरोपी ने वकील के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद कोर्ट में तनाव का माहौल बन गया। वकील को मारने वाले आरोपी के खिलाफ सभी अधिवक्ता एकत्रित हो गए। जैसे ही आरोपी कोर्ट की सुनवाई करके अंदर से बाहर आया। वकीलों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आरोपी को बचाया।

दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कोर्ट में आरोपी अजय सिंह ने अपना केस लड़ने वाले वकील और उनके सहयोगी के साथ मारपीट कर दी। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा था। इसके बाद आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का प्रयास किया। हालांकि बीच बचाव कर पुलिस आरोपी को मौके से लेकर निकल गई। बताया जा रहा है कि सैकड़ों वकीलों ने आरोपी को घेर लिया और फिर उसके साथ मारपीट की।

वकीलों ने किया चक्काजाम

तनाव के बाद सैकड़ों वकील सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान वकीलों ने अंबेडकर चौक में बैठकर वकीलों के सुरक्षा की मांग की। चौक पर बैठने के कारण चक्का जाम की स्थिति बन गई। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने वकीलों को समझाया। जिसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।

वकीलों ने सौंपा ज्ञापन

मामले की जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि वकीलों के धरने की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मैं मौके पर पहुंचा। वकीलों को समझाने का प्रयास किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी वकीलों को समझाया लेकिन वह सीएम आवास जाने के लिए जिद पर अड़े रहे। हालांकि बाद में एडीएस को उन्होंने वकीलों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग का ज्ञापन सौंप और प्रदर्शन खत्म किया।

वकीलों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। मारपीट की घटना के बाद वकीलों की मांग है कि राज्य में वकीलों की सुरक्षा के लिए कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में अधिवक्ता कानून लागू करे। जिससे इस तरह की घटनाएं फिर से नहीं हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here