बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी में चोरों ने व्यापारी के घर पर धावा बोलते हुए 10 लाख नकद, 20 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात और नई क्रेटा कार सहित सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। चोरों ने दिनदहाड़े चोलेश उर्फ पिंटू साहू के घर को निशाना बनाया। साहू जो कसडोल के व्यापारी और गणपति एजेंसी के मालिक हैं, के घर से चोरों ने 10 लाख नकद, 20 लाख से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नई क्रेटा कार चुरा ली। इतना ही नहीं, चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे घटना की जांच में मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बता दें कि दूसरी घटना देर रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। जब घर खाली था, तब चोरों ने आराम से घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। घटना के दौरान एक घर का ताला तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ग्राम छांछी के अलावा कसडोल के राम जानकी नगर में भी तीन घरों के ताले टूटे पाए गए। चोरों ने सुनसान घरों को अपना निशाना बनाया। हाल ही में कसडोल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं। बुधवार को ही ग्राम छांछी में एक व्यापारी के घर से लगभग 50 लाख रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं ने कसडोल के निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।