कोरबा : कोरबा के उरगा स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अटल आवास अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने काम चल रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमला मकान मे अवैध कब्जा खाली कराने पहुंचा। टीम दरवाजे में लगे ताला तोड़कर भीतर पहुंची तो बड़े पैमाने पर महुआ लहान मिला। मामले में आबकारी विभाग की टीम ने वैधानिक कार्रवाई की है।
उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम मसान के समीप हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकान का निर्माण कराया गया है। इसमें अटल आवास भी शामिल है। जहां आवास क्रमांक 102 में किसी राजेंद्र नामक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की शाम तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय व नायब तहसीलदार किशोर शर्मा के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम अवैध कब्जा खाली कराने पहुंची। इस दौरान मकान में ताला जड़ा मिला। राजस्व विभाग के अफसरों ने पंचनामा आदि वैधानिक कार्रवाई पूरी की।
अफसर उस समय आवाक रह गए, जब आवास में लगे ताला तोड़कर भीतर पहुंचे। आवास में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने महुआ लहान रखा मिला। इसके अलावा चुल्हा तैयार किया गया था। आवास के भीतर देखने से साफ प्रतीत हो रहा था कि इसका उपयोग कच्ची शराब बनाने में किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी तहसीलदार श्री राय ने प्रशासन के आला अधिकारियों को दी। मामले से आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आशा सिंह को भी अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक नारायण सिंह कंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आबकारी अमले ने आवास से भारी मात्रा में महुआ लहान और बर्तन जब्त कर लिया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी की जा रही है।