बिलासपुर : बिलासपुर में जीआरपी के तीन आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है। गांजा तस्करी में काली कमाई करने वाले जीआरपी के तीन आरक्षकों का रिकॉर्ड पुलिस ने खंगाला है। जांच के बाद तीनों आरक्षकों की जमीन और वाहन सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। मामले की प्रतिवेदन मुंबई के सफेमा कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है फिलहाल आरक्षक जेल में बंद हैं।