रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोधपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय किसी काम का नहीं है। पंचायत ऐजेंसी द्वारा कराया गया शौचालय निर्माण निहायती घटिया उपयोग हीन है। वर्ष भर पहले ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी ने इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। पंचायत वासियों ने बताया सामुदायिक शौचालय किसी उपयोग लायक नहीं है। क्योंकि उक्त शौचालय में लोगों के सुविधा के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है। साथ ही शौचालय निर्माण में शासकीय राशि का खुल कर बंदरबाट हुआ है। बनाये गये सामुदायिक शौचालय के बाहरी रंगरोगन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शौचालय निर्माण में बेहतरीन कार्य हुई होगी।
लेकिन इसके विपरित बाहरी चमक साफ सफाई दिखावा मात्र है। अंदरुनी भाग उपयोग हीन बेढंगा पूरा का पूरा खोखला है ग्राम पंचायत जोधपुर में बनाये गये सामुदायिक शौचालय के अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण कार्य भी विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है । संबंधित अधिकारी कागजों में कार्य को पूर्ण बता कर शासन प्रशासन के निगाह में तारीफ़ बटोर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये गये कामों की यदि निष्पक्ष एवं सुक्ष्म जांच किया जाये तो सच्चाई खुद ब खुद खुलकर सामने आ जायेगी।