अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ : शहर में बीटी सड़क के निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में करोड़ो की लागत से बनने वाले सड़को के निर्माण कार्य प्रगति पर है।निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का स्वयं निरीक्षण कर रहे है एवं सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान एवं उसकी मात्रा की जांच कराकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परख रहे है।जर्जर सड़को के सही और व्यवस्थित हो जाने से लोगों का आवागमन सुलभ होगा और यातायात सुगम होगा। शहर के 9 स्थानों पर किया जा रहा बीटी रोड निर्माण कार्य प्रगति पर:-
1) 50 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबाधाम मुख्य मार्ग से बस्ती तक बीटी रोड निर्माण कार्य। 2) 121.55 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 37 शंकर टिंबर (पुलिया) से बेनी कुंज तक बीटी रोड निर्माण कार्य।
3) 108.42 लाख की लागत से वार्ड 21 सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड तक बीटी रोड निर्माण कार्य
4) 83.51 लाख की लागत से वार्ड 27 अतरमुडा से मंगल भवन तक बीटी रोड निर्माण कार्य
5) 78.53 लाख की लगात से वार्ड 32 सर्वेश्वरी स्कूल से 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं गीता ट्रेडर्स से बाझिनपाली तक बीटी रोड निर्माण कार्य
6) 275.75 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 31,36,37 गोगा राइस मिल से मिट्ठू मुड़ा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक बीटी रोड निर्माण कार्य
7) 413.20 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 30,31,35,36 नगर निगम कार्यायल से छाता मुड़ा चौक तक बीटी रोड निर्माण कार्य
8) 341.58 लाख की लागत से वार्ड क्रमांकन19,22,23 जिला चिकित्सालय से सदाबहार होटल चक्रधर नगर चौक तक बीटी रोड निर्माण कार्य
9) 643.40 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 16,39,40 सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाना तक बीटी रोड निर्माण कार्य।