Home स्वास्थ्य रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर...

रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा?

11
0

नेचुरल ग्लो के लिए अच्छे से चेहरे को क्लींज करना बहुत जरूरी है, ऐसे में बढ़िया कोई फेस पैक लगाना आपके काम का हो सकता है। हालांकि रोज रोज बाजार वाले केमिकल युक्त फेस पैक चेहरे पर लगाना काफी हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर भी फेस पैक बना सकते हैं, जो डेली के इस्तेमाल के लिए भी एकदम ही परफेक्ट हैं। यहां देखें 3 सबसे बेस्ट होममेड फेस पैक्स कौन से हैं, घर पर फेस पैक कैसे बनाएं इन हिंदी

एलोवेरा:- चेहरे पर एलोवेरा वाला फेस पैक लगाना बहुत ही ज्यादा शानदार हो सकता है। ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा बेस्ट है, तो आप घर पर एलोवेरा में खीरा, केला, शहद आदि मिलाकर शानदार फेस पैक बना सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी:- चेहरे के लिए सबसे बेस्ट और कारगर अगर कोई देसी नुस्खा है, तो वो मुल्तानी मिट्टी वाला है। जरूर ही आपको घर पर शानदार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक तैयार करना चाहिए। जो आपकी स्किन से गंदगी को झटपट साफ कर देगा।

बेसन और हल्दी:- बेसन और हल्दी दोनों ही आपके चेहरे पर नेचुरल निखार ला सकती हैं। अगर आप घर पर डेली यूज वाला कोई फेस पैक बनाना चाहते हैं, तो फिर तो आपके लिए हल्दी और बेसन का यूज करना बेस्ट है।

ओट्स और शहद:- शहद और ओटमील मिलाकर भी बहुत ही शानदार सा फेस पैक बनता है। स्किन को स्क्रब कर नेचुरल ग्लो लाने के लिए तो सॉफ्ट बनाने के लिए ये वाला फेस पैक काम का हो सकता है।

दही और खीरा:- कारगर डेली यूज के फेस पैक के लिए आप दही में खीरा मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है, तो किसी प्रकार का कोई रैश हो तो हट जाता है।

दूध और नींबू का रस:- मिल्क पाउडर के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से भी त्वचा के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। जरूर ही आपको ये बेस्ट 5 फेस पैक डेली यूज में इस्तेमाल करने ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here