Home मनोरंजन ‘चलें डुबकी लगाने…’ महाकुंभ 2025 के लिए अक्षरा सिंह ने गाया शानदार...

‘चलें डुबकी लगाने…’ महाकुंभ 2025 के लिए अक्षरा सिंह ने गाया शानदार गाना?

15
0

20 जनवरी 2025:-  भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कमाल की गायिका भी हैं. अक्षरा सिंह ने कई गाने गाए हैं और इस बार उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए एक गाना तैयार किया है. इस गाने को 15 जनवरी के दिन हरी बोल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. जबकि अक्षरा सिंह ने इस गाने की एक झलक आज यानी 16 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर की है.‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ नाम के इस गाने में अक्षरा सिंह भक्ति-भाव में डूबी नजर आ रही हैं. इस समय प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व चल रहा है और इस मौके पर ये गाना फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है.

अक्षरा सिंह ने गाया महाकुंभ 2025 पर खास गाना

एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘चलें डुबकी लगाने??’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह ने ऑरेंज कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी है. वहीं माइक के आगे वो गाना गाती दिख रही हैं, और महाकुंभ के कुछ विजुअल्स भी दिखाए जा रहे हैं.

‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ गाना अक्षरा सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. गाने को अविनाश झा घुंघरू ने म्यूजिक दिया है और गाने को अशोक सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को हरी बोल प्रोडक्शन के तहत तैयार किया गया है.

भोजपुरी सिनेमा की महंगी कलाकार हैं अक्षरा सिंह

31 साल की अक्षरा सिंह ने 2010 में भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं. इसके बाद उन्हें फिल्म प्राण जाए पर वचन न जाए मिली और दो साल में अक्षरा सिंह ने सुपरहिट फिल्में देकर भोजपुरी सिनेमा में जगह बना ली. अब तक अक्षरा सिंह ने लगभग सभी बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर लिया है और आज इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह के 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शक भी अक्षरा सिंह को पसंद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here