Home छत्तीसगढ़ दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेगा किसान...

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेगा किसान दंपती, किया गया आमंत्रित

11
0

बिलासपुर  :दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपत्ति को परिवार के साथ बतौर विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है। किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।

दरअसल दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में देशभर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें मस्तूरी विकासखण्ड के मल्हार के उन्नतशील किसान दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा भी शामिल हैं। कृषक जदूनदंन वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण खेती की जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ पाकर वह जैविक सब्जी-भाजी, फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। उनकी फसल और फल,सब्जियां स्वास्थ्यवर्धक भी हैं साथ ही मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है।

किसान दंपत्ति की मेहनत और नवाचार को पहचान देते हुए दिल्ली में होने वाले 2025 के गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय समारोह में इस दंपत्ति को विशेष अतिथि कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है। किसान जदूनंदन वर्मा ने बताया कि वे अपने खेत में सेब,लीची व विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं और आजीविका कमाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here