Home छत्तीसगढ़ कॉलेज छात्र का अपहरण करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने जुलूस निकाला

कॉलेज छात्र का अपहरण करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने जुलूस निकाला

9
0

दुर्ग : जामुल पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहले उनका जुलूस निकाला। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जामुल थाने में विश्व बैंक कालोनी कुरुद निवासी प्रभजोत सिंह ने 21 जनवरी को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो शाम करीब 4 बजे कालेज से घर जा रहा था। उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तों के साथ आया और रास्ता रोककर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली।

जब प्रभजोत ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उससे कहा कि वो अपने दोस्त शशांक को यहां बुलाए। जब प्रभजोत ने मना किया तो उन लोगों ने उसका अपहरण कर उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और सेक्टर 7 भिलाई ले गए। वहां और रास्ते में उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बाद बुधवार को आरोपी राहुल सिंह, वंश कुमार प्रसाद, प्रिंस सिंह, अंतिम कुमार ठाकुर, प्रिंस पाल और लक्की भट्ट को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भिलाई सेक्टर 7 के निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here