राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद :- अधिकारी, कर्मचारी फैडरेशन के संयोजक व सक्रिय सदस्यों द्वारा आगामी माह फरवरी 2025 में होने वाले जिला पंचायत,जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय चुनाव में 60 वर्ष से अधिक, गंभीर बीमारी से पीड़ित, विकलांग, गर्भवती महिला तथा मातृत्व अवकाश में रहने वाली महिला कर्मी, जिनके स्वयं के तथा पुत्र-पुत्री के विवाह हेतु तिथि पूर्व से निर्धारित हो गई है एवं जिनके धार्मिक यात्रा (कुंभ) हेतु टिकट निश्चित हो गया है ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव कार्य से पृथक रखने हेतु आग्रह करते हुए कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नाम अपर कलेक्टर अरविंद पांडे को ज्ञापन सोपा!
राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष आर तलवारे एवं फेडरेशन के महामंत्री बसंत त्रिवेदी द्वारा अवगत कराया कि पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अनुभव रहा है कि कुछ विकलांग, गर्भवती महिला तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसके कारण उक्त समस्या से पीड़ित अधिकारी,कर्मचारियों को चुनाव कार्य से नाम कटवाने हेतु अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा था साथ ही शासन प्रशासन का समय भी अनावश्यक बर्बाद हुआ था ! वर्तमान में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो इस हेतु चुनाव कार्य में ड्यूटी लगाने के पूर्व ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को पूर्व से ही चिन्हित कर चुनाव कार्य से पृथक रखने हेतु ज्ञापन सोपा गया है! जिसे अपर कलेक्टर अरविंद पांडे ने गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि इस विषय पर कलेक्टर से आवश्यक चर्चा किया जाएगा तथा इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न ना हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा ज्ञापन सौपे जाते समय प्रमुख रूप से आर के तलवरे, के पी श्रीवास , सुदामा ठाकुर बसन्त त्रिवेदी, बसंत मिश्रा गौतम ठाकुर, सत्यम कुम्भकार राजपत्रित अधिकारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे