राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद :- संस्कृत भाषा अतिप्राचीन भाषा है जिसमें सभी वेद, पुराण ,उपनिषद् ,लिखा हुआ है । जिसे पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। इसके लिए संस्कृत भारती संस्कृत सम्भाषण कौशल से सरल तरीका से संस्कृत सम्भाषण कौशल 10 दिन में सीखातें है। संस्कृत को जनभाषा बनानें के शिशु वाटिका गरियाबंद में सरस्वती शिशु मन्दिर के शिक्षकों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से चर्चा किया गया एवं सढ़ौली गांव में बालिकाओं को संस्कृत सम्भाषण कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रान्त संगठन मंत्री श्री हेमन्त साहू, श्री प्रेमानंद महिलांग जिला- संयोजक गरियाबंद पत्रकार गण गरियाबंद के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित हुए।