Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

10
0

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद :- शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में रंगोली , चित्रकला , भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया । भाषण प्रतियोगिता में चंदन तारक प्रथम , स्नेहा शर्मा द्वितीय, गौकरण ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे , रंगोली प्रतियोगिता में विनीता साहू प्रथम , सरिता पटेल द्वितीय, ममता यादव तृतीय, चित्रकला में ऋतु साहू प्रथम , हीना यादव द्वितीय और डोमेश्वरी सोनवानी तृतीय , निबंध प्रतियोगिता में योगिता निषाद प्रथम , चांदनी ठाकुर द्वितीय और अजय कुमार बंजारे तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के तलवरे , डॉ. जी एस दास, डॉ.प्रभात रंजन , डॉ संजय यादव, डॉ सत्यम कुंभकार, डॉ नीलांबर पटेल, प्रदीप निर्मलकर भुनेश्वर कुर्रे, डॉ मधुबाला मिश्रा , डॉ ऊष्मा खांडेकर , आंचल गुप्ता , आरती यादव ,श्वेता साहू प्रकाश साहू , डाली राव, तबस्सुम , अशोक साहू , यशवंत पटेल एवं समस्त सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल प्रोफेसर श्री प्रेमानंद महिलांग ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here