Home स्वास्थ्य बर्ड फ्लू के वायरस में हुए 8 से ज्यादा म्यूटेशन, क्या ये...

बर्ड फ्लू के वायरस में हुए 8 से ज्यादा म्यूटेशन, क्या ये बनेगा नया खतरा?

9
0

वैज्ञानिकों ने कहा है कि बर्ड फ्लू यानी एछ5एन1 वायरस के स्ट्रेन में लगातार म्यूटेशन हो रहा है. इस वायरस के एक स्ट्रेस में 9 म्यूटेशन देखे गए हैं. यही कारण है कि वायरस काफी घातक हो रहा है. ये अब जानवरों और इंसानों दोनों को ही संक्रमित कर रहा है, जबकि बर्ड फ्लू से पक्षी ही ज्यादा संक्रमित होते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस में हो रहे म्यूटेशन के कारण ही यह अधिक संक्रामक और खतरनाक बन गया है. बीते दिनों इस वायरस से बिल्लियों और चीतों की भी मौत हो चुकी है. ऐस में आने वाले दिनों में खतरा बढ़ता नजर आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here