Home छत्तीसगढ़ वंदेमातरम् गीत संस्मरण में शामिल हुये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहा ग्रामीण...

वंदेमातरम् गीत संस्मरण में शामिल हुये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहा ग्रामीण इलाकों में वरदान साबित हो रहा है एकल विद्यालय

76
0

लखनपुर सरगुजा : जिला सरगुजा के ब्लाक लखनपुर में 25 जनवरी दिन शनिवार को आयोजित वंदे मातरम् संस्मरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुये। ब्लाक क्षेत्र के नवापारा में हेलीकॉप्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री साय पहुंचे। जहां हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बीच पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत गुलाब फूल पुष्प गुच्छ से किया । बाद इसके बाई रोड मा0 मुख्यमंत्री नवापारा से लखनपुर साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंचे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख एवं सदस्यों द्वारा वंदे मातरम रचना के डेढ़ सौ साल पूरा होने के वर्षगांठ पर सामूहिक वंदेमातरम् गान का आयोजन लखनपुर हाई स्कूल मैदान में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए।

इस मौके पर सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के साथ मा0 कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राम विचार नेताम सहित जिले के तीनों विधायक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मा0 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वंदे मातरम् गीत संस्मरण के संदर्भ में कहा कि– एकल अभियान के तहत पूरे देश के ग्रामीण इलाकों में एक लाख विद्यालय और छत्तीसगढ़ में करीब 3800 विद्यालय एकल परिवार के तरफ से चलाई जा रही है आदिवासी व ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में एकल विद्यालय वरदान साबित हो रहा है ।एकल परिवार शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देने का काम करती है। आयोजित कार्यक्रम में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की अपार भीड़ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here