Home छत्तीसगढ़ गणतंत्र पर्व पर राजपुर में शान से लहराया तिरंगा

गणतंत्र पर्व पर राजपुर में शान से लहराया तिरंगा

41
0

 

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी  : ग्राम पंचायत राजपुर में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।ग्राम में इस राष्ट्रीय पर्व में सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में समस्त गणमान्य जनों के द्वारा भारत माता,अमर शहीदों के तेलचित्रों का पूजन,वंदन किया गया फिर संस्था प्रभारी डोमार सिंह ध्रुव ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रगान किया तत्पश्चात माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक वाय के राजपूत के द्वारा ध्वजारोहण किया गया फिर स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी के स्वरूप में गांव की गलियों का भ्रमण करते हुए पंचायत के पास पंचायत भवन में सरपंच श्रीमती यमुना वट्टी आंगनबाड़ी भवन में ग्राम पटेल गिरधर सिंह वट्टी, लघुवनोपज सहकारी समिति कार्यालय में लक्ष्मण सिंह नेताम के द्वारा झंडा फहराया गया फिर फेरीआगे बढ़ते हुए अटल चौक में पूजन किया गया ।

ग्राम प्रमुख हुलार सिंह वट्टी के द्वारा शिव चौक में झंडा फहराया गया ।प्रभात फेरी के दौरान बच्चे भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के वेशभूषा में थे जिसका गांव के महिलाओं ने तिलक आरती उतार कर पूजा करते हुए श्रीफल भेंट करते थे देशभक्ति से प्रेरित कविता और भारत माता की जयकारा, तिरंगे झंडे की जय ,अमर शहीदों की जय का गगनभेदी नारे लगाते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया । इस अवसर पर श्री उत्तम नेताम, घसिया राम वट्टी,मोहन चंद्रवंशी,केशव प्रजापति ,मोहनलाल निषाद,बी आर नागेश ,डार्विन कश्यप , सत्यभान कंचन ,लीलेंद्र मेश्राम,हेमंत साहू नीलम शांडिल्य,सुनीता कोसरे,जी मंडावी,कामिनी बघेल,भुनेश्वरी नेताम,सुलोचना जांगड़े, लक्ष्मीनाथओटी , पूरंजय भंडारी उत्तम नेताम,पोखन नेताम, शाला नायक तेजेश्वर कोसरिया,सचिव कल्पना ध्रुवसहित स्कूली बच्चों महिला समूह सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here