राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव ड्यूटी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी–कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। रायपुर संभाग अंतर्गत गरियाबंद जिला में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ डोनेश्वर साहू को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिन्होंने गरियाबंद जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54–राजिम व 55– बिंद्रानवागढ़ में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपादित किया था। बताया गए कि इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें प्रत्येक संभाग से अधिकारियों का नाम चयन किया गया था।