Home देश-विदेश कितना फायदेमंद है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, जानिए इसकी खूबियां और बेनिफिट

कितना फायदेमंद है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, जानिए इसकी खूबियां और बेनिफिट

4
0

घूमने का शौक किसे नहीं होता. वादियां, पहाड़, नदियां, नए शहर, गांव, रेगिस्तान और प्रकृति के खूबसूरत नजारे किसी के भी मन को तरोताजा कर देते हैं. मगर, जिंदगी की झंझटें और खर्चे आपको कई बार यह लुत्फ उठाने से रोक देते हैं. ट्रैवलिंग वैसे भी एक महंगा शौक कहा जाता है. हालांकि, इस शौक को पूरा करने में आपके बहुत काम आ सकता है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड. कई खूबियों के साथ आने वाला यह कार्ड न केवल आपका शौक पूरा करने में मादा करेगा बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.

क्या फायदे मिलते हैं 

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड घूमने के शौकीनों के लिए बहुत काम की चीज है. इस कार्ड से ट्रेवल टिकट बुक करने पर प्वाइंट मिल जाते हैं. इन्हें बाद में अन्य चीजों की खरीदारी में रिडीम कर फायदा उठाया जा सकता है. इसके साथ ही कई सारे फीचर्स का भी फायदा आपको मिलता है. आप इन कार्ड से एयर टिकट भी आसानी से ऑफर्स के साथ ले सकते हैं. इन कार्ड की मदद से आपको एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस और फ्री मील का लाभ भी मिल जाता है. साथ ही सबसे पहले चेक इन करने को भी मिलता है.

लाइफस्टाइल को सूट करने वाला कार्ड लें 

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको ध्यान देना होगा कि अपनी लाइफस्टाइल को सूट करने वाले कार्ड का सिलेक्शन करें. यदि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कार्ड लेंगे तो पैसा भी बचेगा और जो पॉइंट मिलेंगे वो आपके काम आ जाएंगे. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ट्रेवलिंग के खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसके कैशबैक और बेनिफिट ट्रेवलिंग जरूरतों के हिसाब से होते हैं.

कौन से कार्ड उपलब्ध हैं मार्केट में 

मार्केट में ट्रेवल क्रेडिट कार्ड के नाम पर प्रमुख रूप से एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर, एचडीएफसी बैंक सुप्रिया, एसबीआई कार्ड, इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक डायनर्स क्लब और एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं. कई सारे बैंक इन कार्ड पर अपने ग्राहकों से चार्ज भी लेते हैं. आपको इन चार्ज के बारे में पता होना चाहिए ताकि बाद में कठिनाई न हो.

इस बातों का जरूर रखें ध्यान

आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप उससे जितना भुगतान कर रहे हैं उसके बराबर फायदा मिल रहा है या नहीं. साथ ही क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों पर भी गौर करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here